नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। छात्रों के द्वारा शैक्षणिक समागम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य विश्वास झा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रौढ़ शिक्षा की शुरुआत निःशुल्क की जाएगी। जिसमें 35 वर्ष तक के लोगों को शिक्षित होने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज संसार चांद पर आवास बनाने की सोच रहा है और भारत की आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी निरक्षर अपने आपको अज्ञान के अंधेरे से बाहर नहीं निकाल पाया। जो भारतवर्ष प्राचीन काल में शिक्षा के क्षेत्र में जगद्गुरू माना जाता था, इसी परंपरा को प्रौढ़ शिक्षा के माध्यम से निभाने की योजना है। इस अवसर पर प्राचार्य विश्वास झा, ऋषभ झा, संदीप कुमार, मेघा शर्मा, कविता पोद्दार, सोनी कुमारी, त्रिपुरारी कुमार भारती, हिमांशु शेखर झा सहित छात्रों की उपस्थिति रही।