


नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर आज पुलिस लाइन में एक अपराध नियंत्रण गोष्टी किया. जहां उपस्थित पुलिस जिला नवगछिया के सभी थानाध्यक्षों को बताया है कि- इस बार चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा दोनों एक हीं दिन है. इसके लिए शांति विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीपीओ व सभी थानाध्यक्षों को जरूरी निर्देश दिए. वहीं इलाके में बाढ़ के पानी के बारे में बताया अब पानी नीचे उतर रही है.

फिर भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी बाढ़ की समस्या है वहां चौकसी वर्ते. साथ हीं एक्साइज के मामले में और उपलब्धियों बढ़े इस भी चर्चा किया. अपराध गोष्ठी में एसपी ने यह भी कहा कि अगस्त महीने में जो भी केश दर्ज़ हुआ है उसके निष्पादन के लिए सभी थानेदारों को चर्चा कर विस्तार से बताया गया है.

क्राइम को लेकर अपराध नहीं हो, जो फरार है उसे गिरफ्तार करने, जो जमानत पर बाहर है उस पर निगरानी रखने थाना प्रभारियों को कहा है. वहीं एसपी ने अपराध गोष्ठी में आल ओवर उपलब्धि के आधार पर गोपालपुर एस आई नीरज कुमार को प्रथम, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्वितीय व एस आई मोहम्मद मोहताब खान को तृतीय पुरस्कार के रूप में एक प्रस्तस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है.
