नवगछिया – लोजपा के प्रदेश सचिव ने रंगरा और गोपालपुर इलाके के विभिन्न बाढ़ एवं कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया है. विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा तीनटेंगा दियारा में वार्ड नौ पूरा कट गया है. वार्ड दश का अधिकांश भाग और ग्यारह नंबर वार्ड में आंशिक भाग जल विलीन हो गया है. जबकि 100 घर जल विलीन हो गए हैं. लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की प्रशासनिक व्यवास्था नहीं की गयी है.
लोजपा नेता ने कहा मदरौनी, बनियां, सधुवा चापर में हर वर्ष बाढ़ आती है और पीड़ितों के बीच राहत का वितरण किया जाता है. एक वर्ष में जितने पैसे की राहत सामग्री का वितरण किया जाता है, उतने पैसे में रिंग बांध का निर्माण हो जाएगा और लोगों को बाढ़ से स्थायी रूप से मुक्ति मिलेगी. श्री भगत ने कहा कि तमाम बातों से सरकार और संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा. अगर निदान नहीं हुआ तो लोजपा रामविलास पार्टी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी.