वरीय उपसमाहर्त्ता मनीष कुमार ने बुधवार की दोपहर को सैदपुर पंचायत के मध्य विद्यालय सैदपुर, बुद्धूचक स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर की जांच डीएम के निर्देश पर किया. मिली जानकारी को अनुसार मध्य विद्यालय सैदपुर में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. परन्तु भवन जर्रर अवस्था में पाया गया. वर्गकक्ष में पंखा नहीं लगा हुआ था. आँगनबाड़ी केन्द्र में किसी तरह का रजिस्टर उपलब्ध नहीं था तथा कई प्रकार की कमियां पाई गई.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मात्र दो चिकित्सकों के सहारे पोतियों का इलाज किया जा रहा है. महिला चिकित्सक के नहीं रहने से प्रसव एएनएम को कराना पडता है. दंत चिकित्सक के अभाव में लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो रहा है. फार्मासिस्ट, ड्रेसर व एएनएम की भारी कमी पाई गई. चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिये आवास उपलब्ध नहीं है. वरीय उप समाहर्त्ता ने बताया कि रिपोर्ट डीएम साहब को दी जायेगी.