परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
वरीय पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल मिले हैं एक मोबाइल ,खुल सकते है कई राज
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के चंडीप्रसाद लेन स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट में 36 घंटे पूर्व गार्ड की हत्या मामले में एक और जहां अभी तक पुलिस के हाथ अभी तक खाली है, वही मृतक बांका रजौन के कठोन निवासी प्राइवेट गार्ड पुरुषोत्तम कुमार दास का शव पोस्टमार्टम होने के बाद उसके परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गए थे , लेकिन बहुत ही गरीब परिवार से आने वाले पुरुषोत्तम के परिजनों के हालात को देखकर और अपार्टमेंट के मालिक के द्वारा अब तक कोई सहायता नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर ग्रामीण आपस में चंदा कर उसके शव को लेकर भागलपुर उस अपार्टमेंट में पहुंचे जहां वह काम करता था, इस दौरान पुरुषोत्तम के शव अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर रखकर उसके परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर जमकर बवाल काट रहे हैं |
वहीं दूसरी ओर इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है | सीनियर एसपी बाबूराम सहित जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, और मौका ए वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं | वहीं मौके पर पहुंचे सीनियर एसपी ने बताया कि कई बिंदुओं पर काम बांकी है, टीम लगी है ,अभी किसी निष्कर्ष पर हम नहीं पहुँचे है। गार्ड की हत्या मामले में उसके परिचित या फिर किसी दुश्मन की संलिप्तता है ,
इसकी जांच की जा रही है और उनका पता लगाया जा रहा है, एक घायल है वो बोलने के हालात में नहीं हैं। घटनास्थल से एक मोबाइल मिला है, जिसकी जांच कराई जा रही है । हम आपको बता दें कि मंगलवार देर रात श्री निकेतन अपार्टमेंट में धारदार हथियार से निजी सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई थी जबकि उसके मित्र साजन कुमार दास की हत्या करने के उद्देश्य से धारदार हथियार से गले पर प्रहार किया गया था | जो मायागंज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है |