भागलपुर: सोनपुर डिवीजन के डीआरएम एके गुप्ता ने नवगछिया के मॉडल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ चल रहे अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर एके तिवारी से यात्रियों की सुविधाओं की जानकारी ली। डीआरएम ने मुख्य बाजार की ओर स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था करने और फूलों का गार्डन बनाने का निर्देश दिया। कोरोना और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई की निगरानी करने कहा।
डीआरएम के आने की सूचना को लेकर के नवगछिया जीआरपी थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद राय एवं आरपीएफ के इंस्पेक्टर दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे। मालूम हो कि अक्टूबर-नवंबर माह में जीएम का निरीक्षण होना है। इसी के मद्देनजर डीआरएम तैयारियों का जायजा लेने आए थे। नवगछिया के अलावे कुर्सेला, बखरी और सेमापुर रेलवे स्टेशन तक का जायजा लिया।