गंगा व कोसी के कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में शुक्रवार को भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले पांच दिवसीय लगने वाले मेले का धूमधाम से उद्घाटन हुआ.मेले का उद्घाटन जिप सदस्या रेणु चौधरी ,सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार दरोगा मनोज चौधरी आदि ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर बताया गया की ब्रजलेश्वरनाथ महादेव स्थापित नही स्वयंभू है.बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते है. जिन भक्तों का मनोकामना पूर्ण करते है. वो कांवर लेकर ,पैदल बम बनकर एवं दांडी बम बनकर ब्रजलेश्वरधाम आकर महादेव व मां पार्वती का जलाभिषेक करते है. बाबा का निर लेने को शिव भक्तों की कतार लगती है.मंदिर से सटे कुंआ का जल चढ़ाने से महादेव मनोकामना जल्दी पूरा करते है.इधर भादो मेला को लेकर शिवभक्तों सुरक्षा को लेकर बड़ी सांख्य में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. महादेव को जलाभिषेक को लेकर शिवभक्तों का आने सिलसला जारी है।जो शनिवार को पूर्णिमा पर जलार्पण करेंगे.मेले में दुकान भी सज गई है. वहीं उद्घाटन के मौके पर गोपाल चौधरी ,आशुतोष चौधरी ,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज ,विनोद पांडे ,संजय पांडे ,उपेंद्र पांडे ,मुकेश झा,विक्की चौधरी ,सुबोध चौधरी आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.