मेले में दर्शनार्थी द्वादश ज्योतिर्लिंगम का एक साथ दर्शन कर पाएंगे
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 11 सितंबर से 18 सितंबर तक देवी बाबू धर्मशाला में द्वादश 12 ज्योतिर्लिंगम के दर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। बताते चलें कि भारत में अति प्राचीन द्वादश ज्योतिर्लिंगम महान तीर्थ है जोकि परमात्मा के ज्योति बिंदु होने का सर्वोत्तम प्रतीक है इन सभी का दिव्य दर्शन एक साथ करने के लिए तथा ज्ञान गुण एवं शक्तियों को प्राप्त कर सुख शांति आनंद खुशियों से भरपूर जीवन बनाने के.
लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के दौरान 12 ज्योतिर्लिंगम के दर्शन ज्ञान प्रकाश मंडल एवं शांति अनुभूति राजयोग मेडिटेशन कक्ष की झांकियां भी लगाई जाएंगी । प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि राज योग शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन मेला स्थल पर ही किया जाएगा यह जानकारी प्रेस वार्ता कर संचालिका बीके अनीता ने दी प्रेस वार्ता के दौरान शाखा संचालिका मुंगेर की बी के जयमाला एवं सह संचालिका बीके निर्मला भी उपस्थित थी।