भागलपुर/निभाष मोदी
एंकर…भागलपुर,नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भागलपुर में राजनीतिक पारा चढ़ गया है साथ ही महापौर और उपमहापौर बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले लोग चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, नए परिसीमन में होने जा रहे भागलपुर नगर निगम के महापौर और उपमहापौर पद को लेकर कई नए चेहरे चुनावी अखाड़े में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं , भागलपुर नगर निगम के महापौर और उपमहापौर का पद आरक्षित हो गया है ,
महापौर पद अत्यंत पिछड़ा महिला के लिए रिजर्व कर दिया गया है, जिसके बाद भागलपुर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वसुंधरा राज महापौर के पद पर अपना भाग आजमाने के लिए मैदान में उतरने का फैसला किया है, जो प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बिहारी लाल की धर्मपत्नी भी हैं ,जिसको लेकर स्थानीय होटल में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रही है और उन्हें मरीज का नब्ज मालूम है , अरे हुए हैं यह भी जानती हैं कि किस बीमारी के लिए कौन सी दवा काम करेगी, महापौर की प्रत्याशी ने यह भी कहा कि अगर नगर निगम क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह नगर निगम के सभी बीमारियों का इलाज अचूक ढंग से करेगी , हम आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई पार्टी के नेता, कार्यकर्ता ,शहर के कई शीर्ष कई जाने-माने चिकित्सक और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे
,कार्यक्रम के दौरान मेयर पद की दावेदार डॉक्टर वसुंधरा राज के अलावे हरिवंश मनी सिंह, नभय चौधरी ,डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर प्रीति शेखर, गिरधारी केजरीवाल ,प्रोफ़ेसर कामाख्या प्रसाद, डॉक्टर बिहारी लाल साह, सरवन बाजोरिया, अशोक भवानी वाला ,शशि मोदी ,पंकज सिंह ,गौरव दास के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे। डॉक्टर वसुंधरा राज द्वारा महापौर पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही पूर्व महापौर सीमा शाह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है ,क्योंकि डॉक्टर बिहारी लाल के परिवार का शहरी क्षेत्र में काफी फक्र है और यह कहीं ना कहीं सीमा साहब के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
बाईट:- मेयर प्रत्याशी डॉक्टर वसुंधरा राज