


नारायणपुर :-प्रखंड के सिहपुर पश्चिम पंचायत गनौल गाँव से शनिवार को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर हंगामा करते एक शराबी प्रदीप कुमार मुनि को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि सूचना मिलने गश्ती टीम को भेज गिरफ्तार किया.शराबी को जांच कर प्राथमिकी दर्ज होने पर न्यायिक हिरासत में रविवार को भागलपुर भेजा जाएगा.
