5
(1)

बिहपुर – बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग ( बीबीबपीएल ) के अंतर्गत आज तीसरे दिन बिहपुर के एक प्राइवेट स्कूल मड़वा में खेले गये मैच में बिहार दबंग ने राइजिंग बिहार को 35-32,22-35,35-28 से,रॉयल चैलेंजर्स बिहार ने बिहार वारियर्स को 30-35,35-25,39-38 से,राइजिंग बिहार ने बिहार वारियर्स को 23-35,35-33,35-30 से,बिहार दबंग ने रॉयल चैलेंजर्स बिहार को 36-34,35-23 से,बिहार वारियर्स ने बिहार दबंग को 35-31,22-35,35-23 से पराजित किया.

बैडमिंटन प्रीमियर लीग के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ मुख्य संरक्षक -सह- स्थानीय बिहपुर विधायक ई.कुमार शैलेन्द्र ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.विधायक ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगो ने बॉल बैडमिंटन खेल को सींचा है जिसका परिणाम है कि राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में राज्य को पदक मिल रहा है.साथ हीं साथ हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होकर देश का नाम रौशन कर रहें हैं.

समारोह की अध्यक्षता बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया.वहीं मौके कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह, मुखिया मनोज कुमार लाल,उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ श्रीहरि, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप,आयोजन अध्यक्ष मो.शमीम उर्फ मुन्ना,डॉ.अकबर अली,जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार,मुख्य निर्णायक अमर आहूजा,बेगूसराय के सचिव विकास कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे.

वहीं बिहार दबंग की ओर से अंकित,निशांत,पुष्कर,सूरज ने,रॉयल चैलेंजर्स बिहार की ओर से बादल, शशांक,अमन,मो.सैफ ने,बिहार वारियर्स की ओर से राहुल बिट्टू,राजू,दीपक ने एवं राइजिंग बिहार की ओर से संटू महाराज, नीतिन,अजीत,मुकुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ने बताया कि कल 11 सितंबर को अपराह्न 4 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रेलवे मैदान,बिहपुर में किया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नवगछिया पुलिस जिले के एसपी सुशांत कुमार सरोज होंगे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: