नवगछिया शहर के प्रोफेसर कोलोनी निवासी तीस वर्षीय रिक्शा चालक सुनील कुमार दास का शव मक्खातकिया स्थित नवगछिया नगर पंचायत कार्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर एक पोखर से बरामद किया गया है. सुनील के आंख, नाक और मुंह पर खून के निशान हैं तो पूरा चेहरा बुरी तरह से चोटिल है. पूरा शरीर सूज गया था. घटना स्थल के पास ही कुछ शराब की बोतलों को पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों का आरोप है कि सुनील की हत्या तेजाब पिला कर की गयी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा.
दोपहर बाद तक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था. मामले में मृतक के भाई प्रमोद दास के बयान पर चार पड़ोसियों उपेंद्र दास के तीन पुत्रों प्रदीप दास, रवि दास, गोविंद दास और एक अन्य पवन दास को नामजद करते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के भाई प्रमोद दास का कहना है कि गुरूवार को दोपहर बारह बजे से उसका भाई गायब हुआ. देर शाम उनलोगों को उम्मीद थी कि वह किसी कार्य में होगा. देर शाम जब नहीं आये तो सबों ने मिल कर पता लगाना शुरू किया लेकिन कोई अता पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह को उनलोगों को सूचना मिली कि पोखर में किसी व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि शव सुनील दास का था. प्रमोद ने कहा कि दस दिन पहले आरोपियों से घर के पास ही चौपाल पर बैठने को ले कर विवाद हुआ था.
जिस पर आरोपियों ने मिल कर सुनील की जबरदस्त पिटाई भी कर दी थी. उसी वक्त आरोपियों ने धमकी दिया था कि अभी तो सिर्फ मार लगा है. आगे इसकी हत्या कर देंगे. प्रमोद ने कहा कि आरोपी लॉटरी का अवैध धंधा करते हैं. पहले उन लोगों ने मेरे भाई को विश्वास में लिया गया फिर उसकी पिटाई कर और तेजाब पिला कर उसकी हत्या कर दी गयी. प्रमोद ने बताया कि आरोपी पक्ष गुरूवार की रात से ही अपने घर से फरार हैं. उनलोगों के घरों में सिर्फ महिला सदस्य ही बची हैं. इधर नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर विश्वास ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छानबीन की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.