


सुपर 20 में चयन होने वाले छात्रों को मुफ्त में बीपीएससी, यूपीएससी की कराई जाएगी तैयारी
भागलपुर/निभाष मोदी।
भागलपुर,अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर एवं बिहार आईएएस भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में भागलपुर खर्मांचक स्थित एक अपार्टमेंट में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक दिवसीय सेमिनार के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर भरत जी राम ने बताया कि जो भी सुपर टेट परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन बच्चों को बीपीएससी और यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी संस्थान मुफ्त में कराइए और उन बच्चों के उज्जवल भविष्य की.

कामना के लिए निरंतर तत्पर रहेगी साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अपनी सफलता को लेकर छात्र किस तरह जल्द से जल्द सुनियोजित तरीके से अपना एम हासिल करें उसकी बारीकियां भी बताई जाएंगी, कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच हर विषय के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखें, इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित थे ,साथ ही साथ कई संस्थानों के छात्रों ने भी इस सेमिनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यह कार्यक्रम बिहार आईएएस एंड एवर इंस्पायर टीम ने आयोजित की थी।
