भागलपुर सुलतानगंज के कृष्णगढ़ मोड के समिप बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज एंव उनके साथ चल रहे इंजीनियर सुभानंद मुकेश के पहुंचने पर सुलतानगंज विधायक डॉ.प्रो.ललित नरायण मंडल सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किये।इस दौरान लघु संसाधन मंत्री जयंत राज ने मिडिया को बताया कि लघु सिचाई का जो भी कार्य योजनाएं उसके लिये हम लोग बना रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा क्षेत्रों में हवाई सर्वे किया गया हैं।उसके लिये अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं। जो भी लघु सिचाई का कार्य पुर्ण नहीं हुआ हैं ।पुराना हो या नया हो उसके लिये कार्य कि जा रहे हैं।एंव सुखाढ एंव बाढ प्रभावित लोगों के लिये सरकार के द्वारा लाभ दिये जा रहे हैं।जहां नहीं मिल पाया हैं।उसके लिये बताए उसे भी सरकार कि योजनाओं का लाभ दिये जाएगें।
साथ ही विधायक डॉ.ललित नरायण मंडल ने कहा कि जयंत राज जी जब ग्रामीण विकास कार्य विभाग थे।सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्रों मे सडक सहित अन्य कार्य किये गये थे।अब लघु सिचाई मंत्री बने है।इनसे रिक्वेस्ट किये है।कि किसानों को बेरिंग के सब्सिडी बढाने कि मांग करने पर अश्वासन दिये है ।कि जल्द बढाया जाएगा।जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके।इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार ,जदयू जिला महासचिव विनय कुमार ,जदयू महिला अध्यक्ष प्रेमप्रभा सिन्हा,महिला जिला महासचिव रानी झा,अनिल साह,
मसदी मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव,कुन्दन कुमार,जिच्छु साह सहित इत्यादि महागठबंधन के नेता मौजुद थे।