नवगछिया – प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया में सोमवार को अस्थि दिव्यांग एवं दृष्टि दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यदीव गुप्ता, फिजयोथेरोपिस्ट डॉक्टर कमलेश कुमार, नेत्र सहायक चक्रधर के द्वारा जांच किया गया. शिविर में कुल 25 बच्चों की उपस्थिति हुई.
जिसमें 13 अस्थि बाधित एवं 9 दृष्टिबाधित बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया. कार्यक्रम को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा के मार्गदर्शन में संचालन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत कुमार मिश्रा, ऋषिकेश कुमार, संतोष कुमार, जय कृष्ण दुबे, रवीश कुमार, मनीष कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार झा, अरविंद कुमार राय की भागीदारी रही.