


नारायणपुर : प्रखंड के चकरामी गाँव समीप सोमवार को बिहपुर निवासी कौशल कुमार को केला काटने के दौरान साँप ने काट लिया.जिससे उनकी स्थिति गम्भीर हो गया.उनके बाद उनके साथी मजदूर ने उसे पीएचसी नारायणपुर पहुंचया जहां डाक्टर विनोद कुमार ने उपचार के बाद बताया कि जहरीला साँप नहीं था. युवक अब खतरे से बाहार है.
