भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बिहार,भागलपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दिल्ली के ललित होटल में दैनिक भाष्कर के द्वारा बिहार गौरव सम्मान अवार्ड से नवाजा गया।भारत के प्रख्यात अभिनेता पंकज त्रिपाठी ,जल संसाधन और जन सूचना विभाग मंत्री श्री संजय कुमार झा,उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ द्वारा संयुक्त रूप से बिजय कुमार यादव को सम्मान प्रदान किया। परिवार समेत दिल्ली पहुंचे बिजय कुमार यादव ने हर्ष जताते हुए दैनिक भास्कर एवं उनकी पूरी यूनिट को धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि ये सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं पूरे बिहारवासियों का है
, आज हम सब बिहारी भाई मिलकर बिहार को विकासशील से विकसित बनाने के लिये हर कदम पर साथ खड़े हैं एवं बिहार की छवि को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत भी हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सम्मान व्यक्ति को उसके अच्छे कार्यों के आधार पर मिलता है। मुझे नहीं पता मैं किसी सम्मान के योग्य हूं या नहीं लेकिन मैंने अब तक जो भी कार्य सामाजिक स्तर पर किया है उसका लाभ सिर्फ गरीबों,दलितों और ऐसे लोगों को मिला है जो जरूरतमंद हैं। लोग चाहे जो भी कहे,प्रत्येक व्यक्ति की सोच, दृष्टि एवं मानसिकता अलग-अलग होती है।
बिजय कुमार यादव ने कहा कि मैंने हमेशा मेहनत, ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम किया है क्योंकि मैं जानता हूं की सम्मान हासिल करने में काफ़ी अधिक समय लग जाता है, लेकिन उसे खोने में चंद समय लगता है। सम्मान प्राप्त करने के बाद उसे बनाए रखना भी बेहद जरुरी होता है, इसके लिए व्यक्ति को हमेशा अच्छे कार्यों के प्रति अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बिना परिणाम की चिंता किए जब तक सामर्थ होगा मैं लोगों के बीच जाता रहूंगा,उनकी समस्याओं को सुनता रहूंगा, उसे दूर करने का प्रयास करता रहूंगा और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देता रहूंगा ।