भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, बीते दिनों एसएसपी बाबूराम ने बेगूसराय में 10 लोगों की गोली मारे जाने की घटना को लेकर भागलपुर के भी पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया था, परंतु अपराधियों का मनोबल इतना सर चढ़कर बोल रहा है कि उन्हें प्रशासन का थोड़ा भी खौफ नहीं। बेगूसराय का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि भागलपुर में दहशत का माहौल तैयार हो गया आपको बता दें कि भागलपुर के नाथनगर में के बी लाल चौक से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, अपराधियों ने नाथनगर के केवी लाल चौक पर पहले लगातार कई फायरिंग की वही अपने चाचा के दुकान से वापस लौट रहे सिल्क व्यवसाय मोहम्मद अफजल को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल ले जाया गया परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी फिलहाल घटनास्थल पर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं, नाथनगर का केबी लाल चौक मानो पुलिस छावनी में तब्दील हो गया हो।
पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है साथ ही नजदीकी कई चीजों की जांच भी की जा रही है सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है एकाएक फायरिंग होना शुरू हो गया जब तक हम लोग बाहर आए तब तक अपराधियों ने सिल्क व्यवसाय मोहम्मद अफजाल को गोली से छलनी कर फरार हो चुका था। मायागंज अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया आपको बता दें कि 1 दिन पूर्व बेगूसराय जिले में इसी तरह के एक अपराधी नहीं खुलेआम 10 लोगों को गोली का शिकार बनाया था कई लोग घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी अभी भी वह पुलिस के गिरफ्त से दूर है वही इस तरह की घटना भागलपुर में होने से लोगों में काफी दहशत का माहौल बन गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि भागलपुर पुलिस अपराधी को कब तक पकड़कर कानून के हवाले करती है।
इलाके के लोग काफी दहशत में
घटनास्थल के पास लोगों ने बताया की सिल्क बेवफाई मोहम्मद अफजल को अपराधियों ने तकरीबन 6 से 7 गोलियां दागी है जिसका खोखा घटनास्थल के पास मिली है, जबकि इसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी , वहीं इलाके के लोग काफी दहशत में है, पुलिस प्रशासन से वहां के लोग गुहार लगाते दिख रहे हैं आखिर अपराधियों का मनोबल इतना सर चढ़कर बोलेगा तो हम लोग व्यवसाय कैसे कर पाएंगे ?हम लोग कैसे सुरक्षित रह पाएंगे?
वरीय पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल पर
वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है साथ ही साथ जांच में जुट गई है जल्द अपराधियों को गिरफ्त में लिया जाएगा वही एसएसपी बाबूराम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी करते दिखे।