0
(0)

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखण्ड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात्रि 05483 अप महानंन्दा एक्सप्रेस ट्रेन से कंट्रोल की सुचना पर छानबीन के दौरान बिहपुर आरपीएफ ने तीन मानव तस्कर को गिरफ्तार करते हुए तीन बाल मजदूर को मुक्त कराया. बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि 05483 अप ट्रेन में कटिहार से दिल्ली के लिए 3 बाल मजदूर को मानव तस्कर लेकर चला था. गुप्त सूचना पर बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने उस ट्रेन के बोगी नंबर डी थ्री में सघन तलाशी और छापेमारी किया.

छापेमारी के दौरान तीन मानव तस्कर कटिहार जिले के बोलियादियारा निवासी मो.अनवर कलीम,मो. मंजर हुसैन, मो.आरिफ ने गॉव के ही मो.अलामउद्दीन के तेरह वर्षीय पुत्र मो.असफाक आलम एवं कटिहार जिले के बोलियादियारा निवासी अमरउद्दीन के पंन्द्रह वर्षीय पुत्र मो.अनारुल हक व कटिहार जिले चित्तोरिया निवासी मो.अमीर उद्दीन के चौदह वर्षीय पुत्र मो.अंसारुल हक को हिरासत में लिया है.आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि बालमजदुर तीनों युवकों को गरीबी का प्रलोभन देकर मुहल्ले के युवकों द्वारा बहला फुसलाकर मानव तस्कर के हाथों बेचने ले जा रहा है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: