


नवगछिया – नवगछिया के श्रीपुर अम्मघट्टा गांव में चापानल पर पैर हाथ धोने के क्रम में अरुण सिंह के आठ वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौत हो गयी है. करंट लगते ही परिजनों ने बालक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिली है कि प्रेम स्कूल से आया था और मां को खाना लगाने की बात कह कर हाथ पैर धोने चापानल पर गया था. जहां पास में ही बिजली का तार था, जिसमें सटने से वह घटना का शिकार हो गया. मृतक की मां समेत उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
