


बिहपुर – गुरुवार की शाम करीब छह बजे मिल्की गांव के समीप चौदह नंबर सड़क पर एक तेज रफ्तार टोटो ने साइकिल सवार किशोर को धक्का मार दिया. जिस कारण किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.किशोर मिल्की निवासी मोहम्मद सदरूल हसन का 12वर्षीय पुत्र शाकिब हसन है.वहीं परिजनों ने घायल किशोर को फौरन बिहपुर के निजी क्लीनिक में इलाज को भर्ती कराया और टोटो चालक को भी पकड़ लिया.इस घटना की जानकारी बिहपुर पुलिस को दिया.
