नवगछिया – सिंधिया मकनपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में प्रसिद्ध संत स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा रचित श्री दुर्गा सप्तशती के नवीन संस्करण का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर ग्रंथ के रचयिता स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा की संस्कृत के कठिन सामासिक पदों का विच्छेद अति सरल रूप से इस ग्रंथ में किया गया है जिससे आम जनमानस श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ सरलता पूर्वक कर सकें.
इस अवसर पर कहा कि विद्यालय में छात्रों को प्रार्थना सभा के वक्त दुर्गा सप्तशती हनुमान चालीसा और रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ कराना चाहिये. इससे बच्चों का नैतिक उत्कर्ष होगा. इस अवसर पर विद्यावाचस्पति आमोद कुमार मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह, शिव शंकर ठाकुर, अमित कुमार उर्फ पप्पू जी, शंभू नाथ झा, निलेश, राजेश कुमार झा समेत अन्य भी मौजूद थे.