


नवगछिया – रंगरा पुलिस ने वर्ष 2008 के एक संगीन मानले में कोर्ट के फरार वारंटी को सिमरिया टोला तीन टेंगा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी रंगरा के सिमरिया निवासी बनारसी मंडल है. गिरफ्तार आरोपी नवगछिया व्यवहार न्यायाल के जीआर नंबर 785 वर्ष 2008 में वारंटी था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जानकारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के हवाले से दी गयी है.
