


बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के करहरु गांव से एक 9वर्षीय बालक सिकंदर कुमार पिता रमेश चौधरी दो दिनों से लापता है.इस बाबत बालक के चाचा ने बिहपुर थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है.बालक घर से खेलने निकला और वापस नही लौटा.परिजन लगातार खोजने में जुटे हुये है। लेकिन अभी तक पता चल पाया है.
