


नारायणपुर : -प्रखंड के पहाड़पुर चौक पर रविवार के रात्रि दिवाकर शाह के चाऊमीन और अन्य समान के दुकान में चाऊमीन बनाने के क्रम में आग लगने से लगभग तीस हजार रूपये का समान जलकर राख हो गया.मुखिया नीतीश कुमार ने बताया कि जलावन पर चाऊमीन बनाने के क्रम में आग लग गया जिसे ग्रामीण के द्वारा बुझा दिया गया लेकिन आग इतना भयानक रूप से लगा कि कुछ ही क्षण में पूरा समान जलकर राख हो गया.
