भागलपुर/ निभाष मोदी
खबर चलने के बाद फ्लड फाइटिंग के तहत प्रारंभ हुआ कार्य
भागलपुर के सबौर प्रखंड के इंग्लिश गाँव मे गंगा किनारे अचानक शुरू हुए कटाव के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। दरअसल जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कटाव स्थल पर कटाव रोधी कार्य शुरू करवाया
। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा की जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा की इंग्लिश गांव गंगा के मुहाने पर है पहले भी यहाँ कटाव हुआ है कार्यपालक अभियंता को लगाया गया है। कटाव रोकने के लिए फ्लड फाइटिंग के तहत काम कर रहे है ,टीम वहां मौजूद है प्रयास है अब कटाव नहीं हो।
बता दें कि 18 सितंबर को गंगा किनारे अचानक तेज कटाव शुरू हो गया था जिसके बाद कई घर गंगा की आगोश में समा गए थे खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और कटावरोधी कार्य शुरू कराया।
Byte: सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी