


गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी पवन सिंह के लिखित आवेदन पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पवन सिंह ने लिखित आवेदन देकर हाईस्कूल मैदान संध्या समय जाने के दौरान ठाकुरबाडी के निकट तीन अज्ञात अपराधियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया था. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास से अपराधियों का चप्पल पाया गया है.
