


नवगछिया – अमर शहीद मुंशी साह जी की जंयती के अवसर पर शहीद टोला स्थित शहीद मुंशी पुस्तकालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहीद मुंशी साह की प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसके बाद लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण किया और कई वक्ताओं ने मुंशी साह के स्वतंत्रता संग्राम को याद किया. इस अवसर पर प्रो हरिनन्दन प्रसाद, प्रो विजय कुमार, ताइक्वांडो जिला संघ के महासचिव सह नवगछिया खेल संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद, पुस्तकालय कमिटि के अध्यक्ष आरपी राकेश, सचिव सदानन्द भगत, जयजय राम, नरेश भगत, मनोज साह समेत अन्य भी उपस्थित थे.
