नारायणपुर :-बुधवार को प्रखंड के शिल्प भवन में प्रमुख श्रीमती रिंकू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री हरिमोहन कुमार के द्वारा किया गया.बैठक मे तेरह एजेंडा पर चर्चा हुई.15 वीं केन्द्रीय वित्त आयोग,
षष्टम राज्य वित्त आयोग, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन(SLWM),आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जमीन उपलब्धता,पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्धता,
जातीय आधारित जनगणना,शेष बचे हुए पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण ,निःशक्त लोगों के लिए बैटरी चलित ट्राई साईकल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभूकों से आवास पूर्ण कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग, 4 शिक्षक पर कार्रवाई जो लेकर पंचायत को निर्देश,नलकूप योजना का संचालन नलकूप योजना अब पंचायत से ही संचालित होनी है, 4 -4 नवनियुक्त पंचायत सचिव और राजस्व कर्मचारियों का परिचय और पंचायत/हल्का आबंटन, कुंआ जीर्णोद्धार को पूर्ण करने को लेकर पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया.
मौके पर अंचल अधिकारी श्री अजय कुमार सरकार, चिकित्सा पदाधिकारी विनोद कुमार,भवानीपुर थाना के एसआई संजय कुमार मंडल , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गुप्ता प्रवीण, कार्यक्रम पदाधिकारी लाल मोहन राय, प्रखण्ड सांख्यिक पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी , कनीय अभियंता सिंचाई विभाग, कनीय अभियंताPHED,तकनीकी सहायक,लेखापाल,पंचायत सचिव,राजस्व कर्मचारी,जीविका प्रतिनिधि,BEO प्रतिनिधि आदि के साथ साथ सम्मानित जनप्रतिनिधि मुखियागण, समिति सदस्यगण आदि मौजूद थे.