नारायणपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में करियर काउंसलिंग का सेमिनार आयोजित किया गया.करियर काउंसलर कुमार भास्कर, करियर इन्फोटेक, भागलपुर का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया. अपने स्वागतीय साधुवाद में प्राचार्य रोशन लाल ने कहा करियर काउंसलिंग कराने से बच्चों के मन में छिपी हुई सारी जिज्ञासाऐं शांत होती है और साथ ही साथ उसका विज़न भी क्लियर होता है .पूरे कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अजीत कुमार ने बताया आज के दौर में औद्योगिकरण काफी निम्न स्तर पर है ऐसे में बेरोजगारी भुखमरी से हमारा समाज बुरी तरह से जूझ रहा है इस मुहाने पर कैरियर का चुनाव कैसे किया जाए इस पर चिंतन, मनन और गुनन करना बहुत ही जरूरी हो गया है. करियर का गलत चुनाव आप को गर्त में ले जा सकता है जबकि सही चुनाव स्वर्णिम कल का दृश्य दिखा जाएगा.करियर काउंसलर कुमार भास्कर बच्चों के सभी प्रश्नों को बड़ी शिद्दत से सुने उसका जवाब क्रमवार दिए.बच्चे करियर के प्रति चिंतित दिखे.छात्रा अर्पिता एवं श्वेता ने चिंता ज़ाहिर की कि करियर चुनाव का सही समय क्या है, वहीं उज्जवल ने पूछा परिवार का दबाव कैसे झेला जाए, छात्र मीनु ने कहा सब्र और समय में किसे तवज्जो देना चाहिए.ऐसे कई छात्रों का प्रश्न था जो सोचने के लिए मजबूर कर दिया. काउंसेलर कुमार भास्कर अपनी सूझबूझ, विभिन्न कहानियां एवं प्रेरक प्रसंगों के द्वारा इन प्रश्नों का उत्तर सटीक ढंग से देते हुए बच्चों को संतुष्ट करते गए.कुमार भास्कर ने कहा कि व्यक्तिगत प्रश्न या रूचि के आधार पर बच्चों को करियर चुनने की आजादी होनी चाहिए. उन्होंने करियर से संबंधित नई नई जानकारी से रूबरू कराए जो बच्चों के लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होगा. एक करियर काउंसलिंग आपको अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद करता है. एक सही करियर का चुनाव न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते हैं वो बन भी सकते है. हमारा कहना है कि हर छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा है पहले ही सोच लिया जाए. उन्होंने कहा आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि एक करियर काउंसलर कैसे एक छात्र के उज्जवल भविष्य में अहम भूमिका निभा सकता है. शिक्षक अमूल्य कुमार वर्मा ने कहा जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना.लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नहीं.कक्षा 6 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं अपनी इच्छाओं और आशाओं के साथ पूरे कार्यक्रम का अवलोकन कर रहे थे. विद्यालय के माननीय शिक्षक आर एन ठाकुर, बी सी झा, संजीव कुमार झा, कीर्ति एंजेला कुजूर , सरिता वर्मा, ए दूबे, बी के गुप्ता, पी एन पांडे, डीके सिंह, ज्योति चौधरी, आर एस राणा मंच की शोभा बढ़ा रहे थे. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय सहयोगी ए एन पाठक, अंकित पांडेय के साथ ही साथ विद्यालय के छात्र- छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा.
छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर September 22, 2022Tags: Chhatron ko