3.5
(2)

पार्षद चलायेंगें टेम्पू 🛺, उप मुख्य पार्षद रोड रोलर 🚜, तो मुख्य पार्षद करेंगें कार से 🚘पो पो 💥💥

इस बार के नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी ढोलक, उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी तबला व मुख्य पार्षद प्रत्याशी हारमोनियम लेकर जनता को रिझाने अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सितंबर-अक्टूबर के बीच संभावित चुनाव को लेकर निकाय के तीन पदों के लिए चुनाव चिह्न आवंटन की घोषणा कर दी है। आयोग की घोषणा के अनुसार पार्षद के लिए 36, उप मुख्य पार्षद के लिए 21 व मुख्य पार्षद के लिए 32 चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव चिन्ह का आवंटन हिन्दी अल्फाबेट के आधार पर किया जाएगा। निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भी अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। अबकी पहली बार मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे जनता करेगी। इसे लेकर इन दोनों पदों के उम्मीदवार मतदाताओं के बीच लगातार अपनी सक्रियता बनाएं हुए हैं।

मुख्य पार्षद का चुनाव चिह्न

हारमोनियम, कप-प्लेट, मोटर साइकिल, नल, तला और चाबी, टमटम, प्रेशर कूकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाईपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल, लैंप, रेल का इंजन, गैस सिलेंडर, बल्ब, जमा हुआ दिया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछूआ, लेटर बाक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख और सीटी आवंटित किया गया है।

उप मुख्य पार्षद के लिए

तबला, गेंहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा,कुल्हाड़ी,टेबल लैंप,तितली,पानी का जहाज, आम, स्कूटर,रोड रौलर, बकरी,हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, और डोली चुनाव चिह्न होगा।

पार्षद प्रत्याशियों के लिए

ढोलक, कलम, दवात, टेंपू, वायुयान, मोमबत्ती, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल,जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीवीजन, टार्च, डीजल पंप, टाफी, गाजर, मोबाईल, टैक्टर, कुंआ, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंसिया, केतली, गैस का चूल्हा और सेब चिह्न होगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: