

भागलपुर/ निभाष मोदी

अंडर 17 और अंडर 19 समूह में 11 विद्यालयों की बालिकाओं खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

भागलपुर के डॉन बॉस्को स्कूल में महिला वॉलीबॉल का आयोजन किया गया, यह आयोजन भागलपुर जोन के अंतर्गत किया गया जिसमें आईसीएससी बोर्ड के तहत चलने वाले 11 विद्यालय शामिल हुए जिसमें भागलपुर के अलावे कटिहार ,पूर्णिया, कहलगांव आदि विद्यालय की बच्चियों ने हिस्सा लिया ।

इस भागलपुर जोन के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 2 समूहों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें अंडर-17 और दूसरा अंडर-19 जिसमें सभी 11 विद्यालयों के बालिकाओं ने जमकर अपना प्रदर्शन किया, डॉन बॉस्को विद्यालय के प्राचार्य राजीव प्रसाद ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन होने से बच्चों में छिपी प्रतिभा आगे बढ़ती है और वह जोनल से स्टेट, स्टेट से नेशनल और नेशनल से इंटरनेशनल के लिए अपना भाग्य आजमाते हैं । कार्यक्रम के दौरान दर्जनों खिलाड़ी, कोच एवं शिक्षक उपस्थित थे।

बाईट:-राजीव प्रसाद, डॉन बॉस्को के प्राचार्य
