


नारायणपुर : प्रखंड के मघुरापुर निवासी मोहम्मद मजीर को शुक्रवार के रात्रि भवानीपुर पुलिस के एसआई राहुल कुमार ने शराब के नशे में बाइक के साथ गिरफ्तार किया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि युवक नशे में नारायणपुर निवासी युवक को धक्का मारकर जख्मी कर दिया था युवक को न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेजा गया.
