बिहपुर – बिहपुर के मंजिलगाह मैदान पर मुहर्रम के चालीसवां ( चेहल्लुम ) के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी रविवार को लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन आरओ आमिर हुसैन ,इंस्पेक्टर विनय कुमार ,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,जिप मोइन राइन व नायब सदर सह उपप्रमुख एनामुल ने फीता काटकर किया.उदघाटन समारोह की सरपरस्ती बिहपुर खानका के गद्दीनशीन कौनेन खां फरिदि व अध्यक्षता मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया.
इस इनामी मुकाबले में आधे दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. खिलाडियों ने इस मुकाबले के दौरान परम्परागत शस्त्र तलवार , लाठी , भाला , फरसा , चाकू , एवं बाना आदि से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।वही मुकाबले के दौरान खिलाडियों का दर्शकों ने ताली बजा कर हौसलाअफजाई किया.वही मुकाबले के चयन समिति में मोहम्मद शाहीन अख्तर , मोहम्मद वाजिद,मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद जैनुल अंसारी एवं इबरार आलम शामिल थे.
वही मुकाबले का मंच संचालन मोहम्मद इबरार आलम एवं कमेंटेटर के रूप में सबरार आलम और अहमद मतवाला शामिल थे. इससे पूर्व उदघाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि आरओ के साथ कमिटी के खजांची युसफ़ आलम ,मुखिया मनोज लाल ,सरपंच अशोक गोस्वामी ,मोहम्मद अरशद अली आदि मौजूद थे.मुकाबले के सफल संचालन में ग्रामीण नवयुवकों की सक्रिय भगेदारी देखी गई।खबर भेजने तक खेल जारी था.जो देर रात तक चलेगा .