भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान मे आठ दिवसीय भागलपुर फुटबॉल सुपर लीग रविवार को संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। भागलपुर फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला भागलपुर फुटबॉल क्लब एवं ममलखा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें भागलपुर की टीम ने अपनी शानदार पारी खेली और प्रतियोगिता के विजेता रहे। इसके पूर्व समापन समारोह का शुभारंभ युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव एवं शिक्षाविद प्रशांत विक्रम ने किक मारकर किया।
मैच के समापन के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद राशि सहित मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया आठ दिवसीय फुटबॉल लीग में जिले के विभिन्न खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का अवसर मिला और वे काफी उत्साहित दिखे। फुटबॉल मैच के शानदार आयोजन को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में देखी गई।
वही इस आयोजन को लेकर युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है।
इससे सिर्फ मनोरंजन ही नहीं होता है अपितु स्वस्थ शरीर और मन का भी विकास भी होता है। इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं आयोजन को सफल संचालन के लिए डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन का आभार जताया। इस अवसर पर कई खिलाड़ी,दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहें।