


नवगछिया – तेतरी गांव में सेंट्रिंग का काम कर रहा मजदूर बिजली करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल मजदूर पकरा के दौनियां टोला निवासी पवन कुमार सिंह है. मजदूर को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक मजदूर की हालत गभीर बनी हुई थी. पवन के सहकर्मियों ने बताया कि निर्माणाधीन छत का सेंट्रिंग करने के क्रम में पवन छत के पास से गुजरे बिजली के तार के चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
