भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर लॉ कॉलेज में रिजर्व कोटा से एलएलएम के एडमिशन में विभागाध्यक्ष की मनमानी के विरोध में लॉ कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया | छात्र नेता ओम कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लॉ कॉलेज के छात्र विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन पहुंचे और परीक्षा विभाग सहित सभी विभाग पहुंचकर एल एल एम के एडमिशन में हो रही गड़बड़ी को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसके बाद कुलपति के गेट के समीप धरना पर बैठ गए |
इस दौरान छात्र नेता ओम कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा एलएलएम ऐडमिशन में 5% रिजर्व किया गया है ,लेकिन विभागाध्यक्ष के द्वारा एनसीसी, एनएसएस और खेल कोटा को दरकिनार करते हुए वार्ड कोटा में विद्यार्थी का एडमिशन कराने की प्रक्रिया की गई थी, जिसका विरोध करने पर मामला कुलाधिपति और शिक्षा विभाग के सचिव के पास चला गया है और अभी सीट.
खाली है, जिसको लेकर फिर से विभागाध्यक्ष के द्वारा पुराना रवैया ही अपनाया जा रहा है, विश्वविद्यालय प्रशासन एनसीसी ,एनएसएस और खेल कोटा के विद्यार्थियों पर भी ध्यान दें, और मनमानी करने वाले विभागाध्यक्ष को तत्काल पद से हटाया जाए ,अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा…