


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड 04 के झाबो यादव के पुत्र निहाल कुमार का मंगलवार के संध्या गड्ढे में पैर फिसलने से मौत हो गयी थी .जिसे बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर भवानीपुर पुलिस ने परिजन को सौंपा.उनके बाद परिजन ने बुधवार देर शाम शव का दाह संस्कार बालाहा गंगा घाट पर किया.
