भागलपुर/ निभाष मोदी
जोक्सर शहर में भी गार्ड हत्याकांड से जुड़े तार, पुलिस जल्द रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ
भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के धनकर बगीचे में टोटो चालक की बेरहमी से गला काटकर और चाकू गोदकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को हत्या में प्रयुक्त हुए चाकू और मृतक के लूटी हुई मोबाइल के साथ धर दबोचा है
| सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 27 सितंबर की सुबह होली फैमिली स्कूल के बगल धनकर बागीचा में गोलाघाट निवासी टोटो चालकका देवकुमार सिंह का शव पाया गया। इस संबंध में मृतक की पत्नी राधा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध सबौर थाना में मामला दर्ज कराया गया था।घटना के तुरंत बाद ही कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देशानुसार डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन मामले के उद्भेदन को लेकर किया गया।
टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त बंसी टिकर का रहने वाला शत्रुधन पासवान को मृतक के लूटे गये मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शत्रुधन पासवान ने हत्याकांड मामले में 5 लोगों के शामिल होने की बात करते हुए आशीष के घर हत्याकांड में प्रयुक्त हुए चाकू और लूटे गए टोटो होने की बात कही गई |
पुलिस ने आशीष के घर से खून से सना हुआ चाकू बरामद हुआ जबकि आशीष के पिता विजय मंडल के द्वारा लूटे गए टोटो को दूसरे जिले में देखें जाने की बात कही गई , पुलिस ने 76 साक्षय को छुपाने और लूटे गए टोटो को बेचे जाने के आरोप में आशीष के पिता विजय मंडल को भी गिरफ्तार किया है , सिटी एसपी ने बताया कि सभी अपराधी नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है
, स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना में पल्सर बाइक का प्रयोग किया गया था जो संतोष का था और इन सभी अपराधियों को टोटो चालक से लूट के बाद यह भय सताने लगा कि देव कुमार के द्वारा उसके बाइक का नंबर देख लिया गया है, जिससे उन लोगों को परेशानी हो सकती है, इसलिए उन लोगों ने चाकू से बैहरामी से टोटो चालक की हत्या कर दी , सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जोगसर थाना क्षेत्र में हुए गार्ड की हत्या और धनकर में टोटो चालक की हत्या में काफी समानता देखी जा रही है, इसको लेकर पुलिस कोर्ट से सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, उन्होंने कहा जल्द ही दोनों मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी …..
बाईट:- सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात