


गोपालपुर – थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर से बडी मकंदपुर जाने वाली आरसीडी सडक पर सज्जाद मोटर साइकिल गैरेज के निकट बडी मकंदपुर से बालू लदा हाइवा लौटने के दौरान पलट गया. जिससे पाँच बाइक जो लोगों ने गैरेज में ठीक करने दिया था तथा एक साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा गैरेज भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी मिलते ही गोपालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर तहकीकात में जुट गई है. हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
