नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया पूर्ण शराबबंदी की ओर अग्रसर है. मार्च से लेकर अब तक 1900 लीटर देशी और 4650 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब मामले में 329 कांड दर्ज हुए. 5454 लीटर देशी विदेशी शराब विनष्ट किया गया. 50 वाहन जब्त, 385 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शराब से संबंधित कुल 10 कांडों में 15 व्यक्तियों को सजा दिलायी गयी है. एससीएसटी एक्ट में तीन कांडों में आठ को सजा, पॉक्सो एक्ट में पांच कांडों में छः को सजा, विविध 29 कांडों में 60 लोगों को सजा दिलाया गया है.
प्रिवेंटिव एक्शन में गुंडा एक्ट के तहत 266 लोगों का नाम दर्ज करवाया. 49 के खिलाफ निगरानी डोसियर की कार्रवाई की गयी है. सीसीए तीन में 12 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है. सड़क हादसे के लिये जिम्मेदार चार चालकों के लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है. 1200 व्यक्तियों के विरूद्ध 107 और 69 स्थलों को चिन्हित किया गया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस लगातार लगातार छापेमारी कर रही है. जो अपराधी चुनाव में व्यवधान कर सकते हैं, उनकी गिरफ्तारी की जा रही है.
चुनाव के दौरान भी शराब पूरी तरह से बंद रहे, इस पर खास ध्यान है. जो पेशेवर अपराधी जमानत पर हैं, वैसे लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. एसपी ने कहा कि सोसल मीडिया पर भी पैनी नजर है. किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट सामने आते ही कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि पिछले दिनों किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में सर्वे किया जा रहा था. मामले में एफआईआर भी किया गया है. त्योहारों को लेकर नवगछिया पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अगल अगल थानों की जिम्मेदारी दी गयी है.