बिहपुर – प्रखंड के मां दुर्गा यूथ क्लब भ्रमरपुर द्वारा ललित नारायण मिश्र महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में शस्त्र पूजन सह दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्वज लगाकर संघ प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर मौजूद मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर निखिल झा ने कहा की दुर्गा पूजा शक्ति की उपासना का पर्व है. हमारे देश में प्राचीन काल से ही महिलाओं का सम्मान होते आया है.
हर देश की अपनी पहचान होती है ।अमेरिका की पहचान डॉलर और हथियार है, चीन की पहचान व्यापार है ,जापान की पहचान टेक्नोलॉजी है तो भारत की पहचान भारत की धर्म संस्कृति है. भारत के सभी पर्व त्योहार का अपना एक वैज्ञानिक महत्व है. हम एक हाथ में शास्त्र तो दूसरे हाथ मैं शस्त्र रखना भी जानते हैं.ना हम किसी से डरते हैं ना हम किसी को डराते हैं। दुर्गा पूजा और भारत के सभी पर्व त्योहार हमें आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं.
कार्यक्रम का संचालन अभाविप के संजय झा ने किया .दुर्गा कुमारी ने देशभक्ति गीत गाया। मौके पर प्रोफ़ेसर भोला कुमर, प्रेम कुमार ,हर्ष कुमार, प्रसन्ना झा, नटवर झा, बृजेश झा, कार्तिक मिश्रा ,गौरव मिश्रा, गोपाल जी, अनुपम मिश्रा, केशव कुमार राकेश सिंह, सोनम कुमारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.