भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का परिणाम आ गया है | भागलपुर का सुल्तानगंज नगर परिषद पूरे बिहार में गंगा किनारे के शहरों के रैंकिंग में नंबर वन पर आया है, जबकि पूरे देश में यह चौथे नंबर पर रहा | सुल्तानगंज नए ऋषिकेश जैसे गंगा किनारे के शहर को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान प्राप्त किया है | गंगा किनारे वाले शहरों की सूची में बिहार के शहरों की रैंकिंग गिरी है |
सूची में 46 गंगा किनारे के शहरों में मुंगेर को पांचवी, हाजीपुर को छठी, भागलपुर को सातवीं, बक्सर को आठवीं ,पटना को नवमी और बेगूसराय को दशमी स्थान प्राप्त हुआ है | इन सभी के विपरीत से सुल्तानगंज नगर परिषद ने अच्छा काम करते हुए पूरे देश में चौथा और बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया |
सुल्तानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि पूरी टीम के प्रयास से सुल्तानगंज नगर परिषद में देश में चौथा और बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है
| स्वच्छता को लेकर उनकी टीम ने अच्छा काम किया और आगे भी इसके रैंक में सुधार लाने और देश में प्रथम स्थान लाने को लेकर काम किया जाएग