भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद पूजा पंडालों में मां का पट खोल दिया गया, मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया, पट खुलते ही शहर में मेले की रौनक दिखने लगी, श्रद्धालु देवी मंदिरों में दर्शन को उमड़ने लगे हैं, शहर के सभी पूजा पंडालों और मंदिरों में मां दुर्गा वेदी पर विराजमान हो गई और सप्तमी पूजा पर आज प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई,
भागलपुर शहर क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिमाएं वेदी पर स्थापित हो गई है, शहर में मंदरोजा ,परबत्ती, साहेबगंज, कंपनी बाग, लहरी टोला, हरिया पट्टी, उर्दू बाजार, खलीफाबाग, लाजपत पार्क, खंजरपुर ,आदमपुर, मारवाड़ी पाठशाला, बरारी सहित अन्य जगहों पर प्रतिमा स्थापित हो गई है, दुर्गा बाड़ी काली बाड़ी में आज अकेला बहू का स्नान भी कराया गया यह एक परंपरा है जो सदियों से इस मंदिर में चलता आया है, ,आज सभी मंदिरों में महाभोग का भी आयोजन किया गया।