बिहपुर – प्रखंड के सभी दुर्गा स्थानों में बुधवार व गुरुवार को वैदिक रीति रिवाज़ में परम्परागत तरीके से मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय पोखर में हो गया.प्रतिमा विसर्जन में बिहपुर समेत चार- पांच गांवों को लोगों ने हिस्सा लिया.वहीं महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बूढे सभी की आंखें नम थी ,सभी ने नम आंखों से मातारानी को विदा किया और अगले वर्ष उन्हें जल्दी आने को कहा.इस दौरान पूरा क्षेत्र मातारानी के जयकारों से गूंजता रहा.
बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह , झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार कुमार की अगुवाई में पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मातारानी की विदाई देनेवाली महिलाओं ने माता को खोईछा दिया और विदाई गीत गाकर अश्रुपुरीत नेत्रों से मातारानी को विदाई दी.महिलाओं ने अरवा चावल ,हल्दी ,दूभरी ,सिक्के ,सिंदूर और पान सुपारी देकर मां का खोईछा भरा.
वही बिहपुर रेलवे लोकोसेड ,इंजीनियरिंग दुर्गा मंदिरों की प्रतिमाओं के विसर्जन से पूर्व मां को सिंदूर का टीका लगाया और महिलाओं ने बांग्ला रीति के अनुसार एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर सिंदूर की होली खेली.वहीं दोनों मंदिरों के प्रतिमा विसर्जन के दौरान रेलवे एईन ,आईओ डब्लू ,महंत नवल किशोर दास, राजू सिंह समेत रंजीत , विकास ,सूरज,राहुल ,उत्तम , राकेश आदि सक्रिय थे.