नवगछिया – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर शबनम यादव के गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि शबनम यादव को सजा दिलाने के लिये स्पीडी ट्रायल चलाया जाय, जिससे कुख्यात अपराधी को जल्द से जल्द सजा दी जा सके. तिनसुकिया से भटक कर पहुंची लड़की को हमारे डीएसपी मुख्यालय और स्थानीय थाने की पुलिस ने उसे गन्तव्य तक पहुंचाया. एसपी ने कहा कि महज पांच दिनों में 21 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है जबकि 95 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है.
हत्या का कारण मोबाइल का विवाद
एसपी ने कहा कि नारायणपुर चंडी स्थान दुर्गा मंदिर मेले में हुई युवक की हत्या का कारण मोबाइल को लेकर विवाद है. पांच से छः दिन पहले युवक का मोबाइल आरोपियों ने छीन लिया था. जब आरोपी मेले में आये तो युवक ने उसे पहचान लिया और मोबाइल की मांग करने लगा. इसी क्रम में आरोपियों ने युवक को गोली मार दी, जिसके बाद युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. एसपी ने कहा कि घटना दुर्गा मेले में जरूर हुई लेकिन घटना का मेले से कुछ लेना देना नहीं है. एसपी ने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अब अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.