0
(0)
  • मामले में की जा रही है जांच, साक्ष्य मिलते ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार – थनाध्यक्ष

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुनील दास हत्याकांड के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च नवगछिया स्टेशन परिसर नवगछिया से वैशाली चौक तक निकाला गया. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ऐपवा के जिला सचिव रेणु मंडल, माले नेता कांग्रेस यादव, प्रमोद मंडल ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिवाद मार्च वैशाली चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि सुनील दास की हत्या का आज 5 वां दिन हो चुका लेकिन अभी तक हत्या के सारे आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम है. हत्या के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को पी आर बॉन्ड पर छोड़ने की बात थाना प्रभारी के द्वारा कहना शर्मनाक है.

उन्होंने कहा कि नवगछिया थाना आरोपियों को बचा रही है हम सुनील कुमार दास हत्याकांड का उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हैं. आगे उन्होंने ने कहा कि जब तक सुनील कुमार दास के परिजनों को न्याय नहीं मिलता भाकपा माले संघर्ष जारी रहेगा आने वाले समय में हम अपराध के खिलाफ और सुनील दास के हत्या के सवाल पर नवगछिया बंद में भी उतरेंगे. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि नीतीश कुमार का दलित प्रेम दिखावा है. धरातल पर सुनील दास की हत्या का पांच दिन हो चुके हैं. लेकिन नीतीश कुमार के नौकरशाह अनुमंडलाधिकारी से लेकर अंचलाधिकारी सहित कोई भी वरीय अधिकारी मृतक के परिजनों से मिलने तक नहीं आना यह साबित करता है कि नीतीश कुमार का दलित प्रेम सिर्फ दिखावा है और नौकरी के नाम पर गरीबों – दलितों से वोट लेने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि भाकपा माले सुनील दास के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुनील कुमार दास के परिजन सहित उनके मुहल्ले की महिलाएं ने भी भाग लिया.

प्रतिवाद प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल थे भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, आर वाई ए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, ऐपवा जिला सचिव रेणु मंडल, माले नेता कांग्रेस यादव, प्रमोद मंडल, राजकुमार दास, दीपक दास, प्रमोद दास, बाबूलाल दास, गणेश दास, रजनी देवी, मीना देवी, सीता देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, रूपा देवी, रीता देवी, सीता देवी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थे.
अंत में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मृतक सुनील कुमार दास के परिजन एसपी नवगछिया से मिलने उनके आवास और कार्यलय गए लेकिन एसपी महोदया के नहीं रहने के कारण उनके कार्यालय में लिखित आवेदन दिया गया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

नवगछिया के थनाध्यक्ष अमर विश्वास ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है. आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: