भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, संपूर्ण क्रांति के कार्यकर्ताओं ने आज भागलपुर के लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में उनके प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर व माल्यार्पण कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, बताते चलें कि जयप्रकाश नारायण कि 8 अक्टूबर को पुण्यतिथि और 11 अक्टूबर को जयंती मनाई जाती है ,
कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण क्रांति भागलपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके कहे विचारों को रखा, वही संपूर्ण क्रांति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने बताया कि जयप्रकाश नारायण संपूर्ण क्रांति के मसीहा थे,
यह एक ऐसे व्यक्ति थे जो 1942 के क्रांति में भी सबसे आगे थे और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाकर कई आंदोलन करने वाले भी थे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 1974 में छात्रों के साथ मिलकर संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था
। राष्ट्र में अमन चैन बहाल करना ही इसका मुख्य मकसद रहा, युवाओं को अपने हक की लड़ाई लड़ने की बात कहते थे साथ ही उन्होंने कहा कि उनको सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हमलोग उनके कहे हुए कथनों पर चलें।