- एसपी ने कहा अच्छा रहा पिछला माह रिपोर्टिंग से अधिक हुआ मामलों का डिस्पोजल
नवगछिया – नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी और पुलिस सभा का आयोजन एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में किया गया. नवगछिया एसपी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि लंबित कांडों पर चर्चा की गई. एसपी ने कहा कि सितंबर माह में 221 केस दर्ज हुए. 55 एसआर है और बांकी नॉन एसआर है. जबकि इस माह नवगछिया पुलिस ने 234 मामलों का निष्पादन किया है, यह गति और तेज रहती लेकिन बीच में दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था का संधारण भी पुलिसकर्मियों को करना पड़ा.
उम्मीद है कि इस माह और ज्यादा गति से मामलों का निष्पादन किया जाएगा. ओवर ऑल रिव्यू में बिहपुर थाना पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर खरीक और तीसरे स्थान पर नवगछिया का प्रदर्शन रहा. नवगछिया एसपी ने कहा कि तीनों थानाध्यक्षों को अलग से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. दुर्गा पूजा और ईद मिलादुन्नबी में सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आयी. जिसके लिये सभी पुलिस कर्मी और पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं.
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि 1 से 9 अक्टूबर तक शराब मामले में 18 कांड दर्ज किए गए हैं. जिसमें 117 लीटर देसी और 735 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. दो वाहनों को जप्त किया गया है और 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि गुंडा पंजी में 10 लोगों का नाम प्रविष्ठ किया गया. दो लोगों का डोसियर खोला गया है और छः लोगों का सीसीए थ्री का प्रस्ताव भी भेजा गया है.