- एक माह से सड़क पर जमा है पानी, फैलने लगा है डेंगू
- स्थानीय लोगों ने दी चेतावनी, अगर नहीं हुआ समस्या का निदान तो करेंगे आंदोलन
नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 और 13 में पिछले एक माह से जल जमाव लोगों के लिये परेशानियों का सबब बना हुआ है. इसी मुद्दे पर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में लिखित आवेदन देकर समस्या का तुरंत समाधान करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक माह से नाले का पानी सड़क पर आ गया है. लंबे समय से जल जमाव रहने के कारण मुहल्ले में बीमारी फैलने लगी है. लोग डेंगू जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनलोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. पांच वर्षों से हर मानसून में उनलोगों को नाले के पानी के बीच रहना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों भोला कुमार, गजेंद्र प्रसाद साह, मनीष कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक मुस्कान, मो सिकंदर, टिंकू मेहता, राजू कुमार, संदीप राम आदि ने कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन करेंगे और प्रथम चरण में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. स्थानीय लोगों के आवेदन पर नगर पंचायत कार्यालय लिपिक आलोक कुमार ने मामला पदाधिकारियों के संज्ञान में दे देने की बात कही है.
कहते हैं जिलाध्यक्ष
स्थानीय लोगों ने जब एक जुट होकर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंच गए और लोगों के साथ नगर पंचायत कार्यालय गए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत में सड़क का निर्माण नियमों को ताक पर रख कर किया गया है. सड़क निर्माण के क्रम में सड़क को नियम के विरूद्ध ऊंचा कर दिया गया जिससे नाले ने काम करना बंद कर दिया. अब बरसात होती है तो सड़क पर जानी जमा हो जाता है और कभी कभी लोगों के घर में भी घुस जाता है. नगर पंचायत द्वारा सड़क को तोड़ कर पैरलल सड़क बनाना था. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में कई ऐसी भी पुरानी योजना है जिसे दिखा कर फिर से रकम की निकाशी कर ली गयी है. इसके लिये उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है.